पंचमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

नगरी सिहावा,20 अक्टूबर  शारदीय नवरात्रि पर देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों का भारी भीड़ उमड़ रही हैं। श्रद्धालु नव दिनों तक व्रत पूजा पाठ कर माता को प्रसन्न करने के लिये विभिन्न अनुष्ठान कर रहे है। शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी के अवसर पर माता शीतला का विशेष श्रृंगार कर छप्पनभोग अर्पित किया। दूर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने माँ शीतला माई का कतार बद्ध होकर दर्शन लाभ लिया और अपनी मनोकामना लिए श्रीफल, श्रृंगार सामाग्री आदि पूजन सामग्री चढ़ाए। दूर दूर से आये विभिन्न माता सेवा मंडलियों ने पंचमी उत्सव पर जस गीत गाए। महेंद्र गिरी पर्वत स्थित गुफा वाली चंडी दुर्गा काली  मन्दिर में दस ज्योति प्रज्वलित हो रही है। पंचमी के अवसर पर यहाँ दर्शनार्थियों ने दर्शन बड़ी संख्या में दर्शन लाभ लिया।

गणेश घाट सिहावा में भगवती महामाई की पूजा आरती पंचमी के अवसर पर गुरु भाइयों द्वारा की गई।मां भगवती चंडी मन्दिर मराठा पारा सिहावा में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। माता के सेवक बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,दीपक रावतवर, दीनदयाल नागरची,गोलू निषाद, ललित निर्मलकर आदि  सेवा में समर्पित रहे। शीतला शक्ति पीठ में कालेज के छात्र छात्राओं तथा नवयुवक  मण्डली के सदस्यों ने भंडारा सहित विभिन्न व्यस्थाओं में लगे रहे।शीतला शक्ति पीठ सिहावा के अध्यक्ष  कैलाश पवार ने बताया क्वार नवरात्र में इस बार कुल दो हजार दो सौ छब्बीस ज्योति प्रज्वलित हो रहे है। प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि में समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन की जा रही है मंगलवार को पंडवानी की मनमोहक प्रस्तुति रही, बुधवार को  नरहरपुर की गुरु गीता मंडली ने रामधुनी का मंचन किया , पंचमी के अवसर पर  स्वर सप्तक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति रही।

आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष कैलाश पवार , संरक्षक कलम सिंह पवार सचिव नेम सिंह बिसेन सह सचिव नरेंद्र नाग नारद निषाद बुधेश्वर साहू कोषाध्यक्ष गैंदलाल शांडिल्य , मंच संचालक तुकाराम साहू गोरख शांडिल्य आचार्य चन्द्रहास दुबे,  पुजारी तुकाराम बैस ज्ञान सागर पटेल  ,छबि ठाकुर, रवि ठाकुर ,उत्तम साहू,सचिन भन्साली,  गगन नाहटा , राम भरोसा साहू,रामलाल नेताम,  कुँवर साहू ,मंशाराम गौर, जग्गू साहू, संतोष पवार, महेश साहू ,नवल साहू,अभय नेताम आदि जुटे हुए है।

युवाओं ने शीतला माता को अर्पित किए छप्पन भोग
प्रतिवर्षानुसार माता भक्त युवाओं की टीम ने पंचमी पर शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमे श्रद्धालु गण भोजन प्रसादी लेते रहे।

स्वयंभू माता शीतला अक्षत पुष्प गिराकर देती है आशीर्वाद
स्वयम्भू माता शीतला की महिमा अपरंपार है माता के पुजारी ज्ञान सागर पटेल ने बताया  कि माता भक्तो की मन्नतें पूरी करती है। माता के शीश पर सफेद अक्षत और पुष्प रखते हैं और माता से विनती की जाती है। आज्ञा स्वरूप अक्षत पुष्प के नीचे गिरते ही मनोकामना पूर्ति का संदेश मिलता है।