पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने वाहनों में लगे पदनाम प्लेट को निकाला जा रहा है

प्रेशर हार्न का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है कार्यवाही

धमतरी,19 अक्टूबर I पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के द्वारा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने पदनाम लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहनों से पदनाम निकलवाया जा रहा है। आचार सहिता लागू तिथि दिनांक 09.10.23 से अब तक कुल 25-30 वाहनों में लगे पदनाम प्लेट को निकाला गया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर माननीय मुख्य सचिव छ०ग० के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण रोकथाम हेतु प्रेशर हार्न का उपयोग कर वाहन चलाने वाले 145 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 78900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने, सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन हेतु प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान माह अक्टूबर में दिनांक 18.10.23 तक कुल 1773 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 663200/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात पुलिस वाहन चालकों से अपील करती है, कि आदर्श आचार सहिंता एवं यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें, सुरक्षित रहे और असुविधा से बचे।