Bonus Gift : Railway Employees के लिए बड़ी खुशखबरी, दशहरा-दिवाली गिफ्ट में ₹1969 करोड़ के बोनस को मिली मंजूरी

Cabinet Decisions: दशहरे से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए 1968.87 करोड़ रुपये के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) को मंजूरी मिल गई है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Union Cabinet Meeting) में लिया गया।

यह बोनस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर है। इसका फायदा सभी पात्र नॉन-गैजटेड रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर्स, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ स्टाफ (RPF/RPSF कर्मियों को छोड़कर) को मिलेगा।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे कर्मचारियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपये के पीएलबी भुगतान को मंजूरी दे दी है। वित्त वर्ष 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 150.9 करोड़ टन माल लोड किया और लगभग 6.5 अरब यात्रियों को लाया-ले जाया गया।