नई दिल्ली BREAKING NEWS :छत्तीसगढ़ में बचे हुए सीटों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वार रूम में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी, सभी सीटों पर सहमति बन गई है। कुछ फेरबदल किये जाते हैं जो स्वाभाविक है। जल्द ही सभी सीटों के प्रत्याशों के नामों के ऐलान किये जायेंगे। इस बैठक में KC वेणुगोपाल, अजय माकन, CM भूपेश बघेल, TS सिंहदेव मौजूद, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज मौजूद रहे।आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर चुनाव होना है। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।
[metaslider id="347522"]