घरघोड़ा, 17 अक्टूबर – एनटीपीसी तलईपल्ली ने 17 अक्टूबर, 2023 को अपने नए परियोजना प्रमुख, श्री वी के कानूनगो का स्वागत किया।वहीं पूर्व परियोजना प्रमुख, श्री सोमेस बंद्योपाध्याय को विदाई भी दी गयी। महाप्रबंधक, इन्फ्रा के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका से आगे बढ़ते हुए, श्री कानूनगो ने परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।
समारोह के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री कानूनगो ने कहा, ” इस नयी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरीके से निभाने की मैं पूरी तरह से कोशिश करूंगा । यह एक सुनहरा मौका है जहाँ मुझे एक ऐसी परियोजना का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा जिसको एनटीपीसी के पावर प्लांट्स में कोयला आपूर्ति करने का कार्यभार दिया गया है।“
श्री कानूनगो 1991 में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए । श्री कानूनगो ने मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है । इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से पावर जेनरेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। उनके पास एम डी आई, गुड़गांव से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है।
एनटीपीसी प्रशासनिक भवन, रायकेरा में आयोजित एक समारोह में, सोमेस बंद्योपाध्याय ने नए परियोजना प्रमुख को अपनी जिम्मेदारियां सौंपी और परियोजना में सुचारू कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। श्री कानूनगो अपने साथ संचालन, पर्यावरण प्रबंधन, तकनीकी सेवाओं और इंफ़्रा जैसे विभागों में काम कर, विशेषज्ञता का अनुभव लेकर आए हैं।
उन्होंने दादरी, रत्नागिरी, मौदा, केंद्रीय कार्यालय और खरगोन सहित एनटीपीसी की परियोजनाओं में काम किया है। उनके पास एनटीपीसी में सतर्कता विभाग में कार्य करने का भी पर्याप्त अनुभव है। मौके पर टिप्पणी करते हुए कानूनगो ने कहा,” देश की ऊर्जा उत्पादन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना प्रतिबद्ध है।”
[metaslider id="347522"]