BIG BREAKING: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, कहा- 2500 में धान तो 2600 में गेहूं की करेंगे खरीदी

डेस्क। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होगा। इसके लिए कांग्रेस ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर मध्य प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमल नाथ, पार्टी नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे तथा मतगणना 3 दिसंबर को होगी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने आम बिजली उपभोक्ता को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने जैसे वादे किए हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “…हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। कांग्रेस सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी, हम गेंहू 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे।”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]