साप्ताहिक बाजार में पत्रकारों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

कोण्डागांव 16 अक्टूबर  लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने रविवार को प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के पत्रकारों ने साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कोण्डागांव जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम में अपना योगदान देते हुए पत्रकारों ने स्वप्रेरणा से स्थानीय साप्ताहिक बाजार में गांव-गांव से पहुंचे ग्रामीणों के बीच स्वीप कार्यक्रम चलाते हुए पत्रकारों ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।



इस अवसर पर सभी ने स्थानीय ग्राम देवी मां शीतला माता मंदिर परिसर से शुरुआत करते हुए हर मार्ग से होते हुए सब्जी भाजी विक्रेता, मनिहारी दुकान, बर्तन दुकान, जूता चप्पल दुकान जैसे अनेकों गांव शहर से पहुंचे ग्रामीणों को आने वाले चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बाजार में विभिन्न वस्तुओं को खरीदने पहुंचे खरीददारों को भी इस अभियान से जोड़कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब एवं मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष इशरार अहमद के नेतृत्व में  साप्ताहिक बाजार में हर वर्ग एवं हर उम्र के मतदाता को जोड़कर उत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर दूर दराज से आए ग्रामीणजनों के साथ शत प्रतिशत मतदान करने एवं लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों के साथ विभिन्न दुकानों के संचालक, ग्राहक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]