CG News :जंगल में लगा रखी थी अवैध शराब भट्ठी, आबकारी विभाग ने नष्ट किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़,15 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आचार संहिता लगने के बाद कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के दिये गये निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है।

वृत्त सारंगढ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल सांडे को मुखबिर से सूचना मिली की लात नदी के किनारे गुड़ेली के जंगल में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही आबकारी अमला नाव से नदी पार कर जंगल पहुँचा जहाँ दस लीटर क्षमता वाली 9 पॉलीथिन में भरी हुई 90 लीटर महुआ शराब, 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरी हुई 15 लीटर महुआ शराब और प्लास्टिक बोरी के अंदर ब्लाडरनुमा पॉलीथिन में भरी हुई 20 लीटर महुआ शराब समेत कुल 125 लीटर महुआ शराब (कीमत 25000 रुपए) और 40 प्लास्टिक बोरियों में से प्रत्येक में 25-25 किलोग्राम महुआ लाहन समेत कुल 1000 किलोग्राम महुआ लाहन ( कीमत 50000 रुपए) बरामद हुआ, इसके साथ ही अवैध शराब निर्माण की सामग्री भी जप्त की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]