Jasprit Bumrah IND vs PAK: अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में बूम-बूम जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। बुमराह ने दो ओवर के अंदर ही पड़ोसी मुल्क के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला है। भारतीय तेज गेंदबाज ने पहले अपनी बेहतरीन गेंद पर सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का स्टंप उड़ाया, तो अगले ओवर में शादाब खान को भी पवेलियन की राह दिखाई।
बूम-बूम बुमराह का चला जादू
कुलदीप यादव द्वारा दिए गए एक ही ओवर में लगातार दो झटके से अभी पाकिस्तान की टीम उबरने की कोशिश ही कर रही थी कि जसप्रीत बुमराह ने अहमदाबाद में अपना जादू बिखेर दिया। बुमराह ने पड़ोसी मुल्क की आखिरी उम्मीद नजर आ रहे सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई।
ऑफ स्टंप पर पड़कर बुमराह की गेंद ने काटा बदला और बॉल मोहम्मद रिजवान के मिडिल स्टंप से जाकर टकराई। बुमराह के हाथ से निकली इस गेंद को देखकर खुद रिजवान पूरी तरह से हैरान रह गए। रिजवान अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और उनको 49 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
शादाब का उखड़ा स्टंप
मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजने के बाद अगले ओवर में बुमराह ने अपनी रफ्तार से फिर कहर बरपाया और इस बार उनका शिकार बने शादाब खान। शादाब बुमराह की अंदर आती हुई बॉल को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद उनके मिडिल स्टंप को चूमते हुए निकल गई। शादाब को भारतीय तेज गेंदबाज ने महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
https://x.com/MeinMeingoat/status/1713152917660971424?s=20
अच्छी रही थी पाकिस्तान की शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही। अब्दुल शफीक और इमाम उल हक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। शफीक को सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई, तो इमाम की पारी का अंत हार्दिक पांड्या ने किया। इन दोनों के आउट होने के बाद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने मोर्च संभाला और तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। हालांकि, बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई।
[metaslider id="347522"]