Garbo Song: कल से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जगह-जगह इसकी धूम देखने को मिल रही है। कहीं मां की मूर्ति की स्थापना करने की तैयारी हो रही है, तो कहीं गरबा करने के लिए जगहों को सजाया जा रहा है। कल से अगले नौ दिनों तक जगह-जगह गरबा खेला जाएगा। ऐसे में लोगों ने गरबा करने के लिए अपने गानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। इसी बीच जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे एक गरबा गीत पर आधारित म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता से ली प्रेरणा
एक्टर जैकी भगनानी के मुताबिक, यह गाना नवरात्रि के त्योहार के लिए एक अलग माहौल तैयार कर रहा है। यह गरबा ट्रैक इस उत्सव के रंग में रंगा है और पीएम नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरणा लेते हुए इस गाने को तैयार किया है। प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया यह गाना नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताता है, जो अलग-अलग राज्यों के लोगों को संस्कृतियों और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया है और इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है।
बेहद गर्व और खुशी का पल
जैकी भगनानी ने इस गाने को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस उल्लेखनीय संगीत परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है। ‘गरबो’ गाने में हमारी सांस्कृतिक और नवरात्रि की भावनाओं को देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस गाने में आपको संगीत की ताकत का भी पता चलेगा।
https://x.com/narendramodi/status/1713063193592086899?s=20
ध्वनि भानुशाली ने किया ट्वीट
इस गाने की सिंगर ध्वनि भानुशाली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, तनिष्क बागची और मुझे आपका लिखा हुआ गरबा गाना बहुत पसंद आया। हम एक फ्रेश लय, रचना साथ एक गीत बनाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने चैनल का भी आभार जताया।
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
ध्वनि भानुशाली को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा ‘धन्यवाद गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादें को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा’।
[metaslider id="347522"]