रायगढ़,14 अक्टूबर । उषा लवली शिक्षण समिति ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को स्वरोजगार के प्रति निरंतर प्रयास कर रही है। संस्था द्वारा चलाए जा रहा है स्वरोजगार अभियान जिसमें महिलाओं को सिलाई, पार्लर,स्किल डेवलपमेंट, होम डेकोरेट, हर्बल शॉप ,डिटर्जेंट, आदि अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर बना रही है। संस्था द्वारा ग्राम पंचायत लोढ़ाझर ब्लॉक खरसिया रायगढ़ जिला द्वारा सिलाई प्रशिक्षण एक माह पूर्ण होने पर समापन किया गया जिसमें सिलाई टीचर श्रीमती सरिता पटेल के द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया
जिसमें सभी महिलाओं को फीडबैक एवं सिलाई परीक्षा कार्यक्रम रखा गया जिसमें संस्था के कार्यक्रम में सभी महिला उपस्थित हुए और सीखने का फीडबैक भी दिए कार्यक्रम स्थल में परीक्षा समापन के बाद सभी महिलाओं ने संस्था के संचालिका एवं उनके सदस्यों को मान सम्मान देते हुए आभार व्यक्त किया संस्था की संचालिका द्वारा प्रशिक्षण समापन होने के बाद भी ऑनलाइन के माध्यम से उनके मनोबल बढ़ाने के लिए स्वरोजगार मार्केटिंग स्किल का प्रशिक्षण चालू किया जाएगा। यह संदेश देते हुए सीखने के बाद हम अपने प्रोडक्ट को या बनाए गए सामानों को मार्केट में किस तरह से लोगों तक पहुंचाएं क्योंकि सीखने के बाद संस्था की संचालिका का मूल उद्देश्य है उनको आगे बढ़ना महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत एवं अच्छी दिशा देना है।
[metaslider id="347522"]