यातायात पुलिस द्वारा आचार संहिता के लागू होते, वाहन में लगे पदनाम व राजनीतिक चिन्ह हटवाए गए, निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही – DSP ट्रैफिक


बिलासपुर, 13 अक्टूबर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस व ट्रैफिक पुलिस अमला भी सक्रिय हो गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के आदेश के परिपालन में शुक्रवार को भी बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग व निरन्तर पैट्रोलिंग द्वारा ऐसे 38 वाहन जिन पर पदनाम लिखवाकर एवम राजनीतिक चिन्ह लगाकर वाहन चलाते पाए जाने के पर नियमानुसार वाहन से प्लेट निकलवाए गए।

डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि वैसे भी वाहनों में नंबर प्लेट के साथ बदनाम एवं राजनीतिक चिन्ह लगाना मोटर व्हीकल एक्ट के नियम का उल्लंघन है ,ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रविधान भी है उन्होंने बताया की इस तरह कई कार्यवाही निरन्तर जारी रहेंगे।

आज की अन्य धाराओं में कार्यवाही करते हुए , 101 वाहनों का कुल 35,100/- का चलान काटा गया जो निरंतर जारी रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]