CG Crime :महँगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचता था, गिरफ्तार…

रायपुर,13 अक्टूबर । महँगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने वाले आरोपी को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश का निवासी है और पिछले समय से रायपुर में रह रहा है। आरोपी की कब्जे से खाली बोतलें और 30 लीटर शराब जब्त हुई है।

जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत काली नगर पंडरी स्थित मकान में अवैध रूप से शराब का भण्डारण कर रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बुद्धसेन जायवाल निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर कमरे में शराब एवं खाली बोतलें मिलीं। पूछताछ करने पर आरोपी ने  सस्ती शराब को महँगी बोतल में भर के बेचना बताया।

आरोपी बुद्धसेन जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग बोतलों में 30 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 30,000/- रूपये तथा शराब की खाली बोतले जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
बुद्धसेन जायसवाल पिता धीरेश जायसवाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम सरईसेंगर थाना लौर जिला मउंगंज म.प्र. हाल अमित तिवारी का मकान काली नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]