आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय छात्र दोनों देशों की असली ताकत: बिरला

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय छात्र दोनों देशों के बीच संबंधों की असली ताकत हैं। जी -20 सदस्य देशों के संसद अध्यक्ष के नौवें शिखर सम्मेलन से पूर्व श्री बिरला ने आस्ट्रेलियाई संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक से एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। श्री डिक ने इससे सहमति जताई। बैठक के दौरान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्ट्रेलिया से नजदीकी पर की। दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा जीवंत और मजबूत संबंध जैसे शिक्षा, कौशल, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा में बढ़ रहा सहयोग पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पुराने और मजबूत संसदीय सम्बन्ध है।

उन्होेंने कहा कि आस्ट्रेलिया में रहने वाला भारतीय समुदाय और विद्यार्थी भारत-आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों की असली ताकत है और इनसे दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे। दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच किये आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते वाणिज्यिक-आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देंगे। दोनों नेताओं ने आस्ट्रेलिया में श्री माेदी की लोकप्रियता पर भी बात की। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में रह रहे 41 लाख से अधिक भारतीयों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।