फिरोजपुर मंडल के रेल नियंत्रकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया

नई  दिल्ली। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे मंडल के ट्रेन नियंत्रक एक वरिष्ठ अधिकारी के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर काम पर पहुंचे। रेल नियंत्रक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि विभाग ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। रेल नियंत्रकों ने यह भी संकल्प लिया है कि जब तक रेलवे मंडल इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं करता, वे अपना मौन विरोध जारी रखेंगे और काली पट्टी पहनकर काम पर आएंगे।

अखिल भारतीय रेल नियंत्रक संघ ने भी आठ अक्टूबर को उत्तर रेलवे जोन को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर संज्ञान लेने को कहा था। रेल नियंत्रक संघ ने आरोप लगाया है कि छह अक्टूबर को सहायक परिचालन प्रबंधक (एओएम) ने एक नियंत्रक के सीने पर प्रहार किया और उसका कॉलर पकड़ने की कोशिश की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]