CRIME NEWS :बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े किया गया लूट का प्रयास, आरोपी असफल रहे और मौके से हुए फरार

विदिशा,12 अक्टूबर । जिले के गंजबासौदा के स्टेट बैंक के सामने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया गया था। जिसमे आरोपी असफल रहे और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद एसपी दीपक शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मौके पर ही पुलिसकर्मियों को आरोपियों की तलाशी के निर्देश देते हुए एसपी ने आरोपियों की सूचना देने पर की ईनाम की घोषणा कर दी है।

दरअसल मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी रूपयो से भरा बैग लेकर भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बैंक के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आकर देसी कट्टा अड़ाकर दो बार हवाई फायर कर बैग छीनने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नही हो सके। कर्मचारी ने बहादुरी से बदमाशों का सामना किया था। शहर के व्यस्त इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं आज बुधवार को एसपी दीपक शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद एक टीम बनाई है। जो आरोपियों की लगातार तलाश कर रही और जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त करने की कोशिश करेगी। पुलिस ने जगह जगह चेक पॉइंट भी बनाए है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे है। एसपी दीपक शुक्ला ने आरोपियों की जानकारी देने 10 हजार की नकद इनाम देने की घोषणा भी की है। वहीं एसपी ने बैंक कर्मी की साहस और निडरता की प्रंशसा भी की।