Raipur News :पारंपरिक उत्साह से मनाया तुसगो पर्व

रायपुर,12 अक्टूबर । राजधानी में नवा खानी का तुसगो पर्व पारंपरिक संस्कृति व उत्साह से मनाया गया।  राजधानी के अलावा मुंगेली, कोंडागांव, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा से भी समाजजन शामिल हुए। अवंति विहार में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास सामाजिक भवन में सुबह से रात तक सांस्कृतकि कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर कुंडूख उरांव प्रगतिशील समाज ने इसका आयोजन किया है। राजधानी के उंराव, मुंडा, खड़िया मिलकर नवा खानी तुसगो परब में सामाजिक – सांस्कृति को लेकर विचार -विमर्श किया गया।

संगठन के संस्थापक पूर्व आईएएस सरजियस मिंज, संरक्षक पूर्व आईएएस जे. मिंज,  अध्यक्ष विक्रम सिंह लखड़ा, उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश टोप्पो, कोषाध्यक्ष बसंत टिर्की, समाजसेवी जॉन राजेश पॉल, आदिवासी युवा छात्र संगठन की अध्यक्ष बबीता राज टिर्की, एलेक्जेंडर टिर्की बीजापुर के एमलि कुजूर, अमलो खलखो आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने समाज की कमियों, समस्याओं, संस्कृति को बचाने का आह्वान किया। मिंज ने कहा कि हमें कमजोर समझा जाता था, लेकिन हमने साबित कर दिया कि हम राजनीति, खेल, ब्यूरोक्रेसी समेत हर क्षेत्र में स्थापित हो सकते हैं।  

बैरन बाजार पैरिश, धूमकुडि़या समूह, महादेवघाट पल्ली, कापा पल्ली, नवा रायपुर छेरीखेड़ी ने भी कर्मा व धुमकुडि़या सामूहिक नृत्य पेश किए। कैटवॉक में बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के साथ पारिवारिक रूप से भागीदारी की। प्रारंभ में जुलूस निकाला गया। दिवंगत बुर्जुगों व परिजनों को सरना संस्कार के जरिए तर्पण किया गया। संचालन कातां केरकेटटा व जूलियस केरकेट्टा ने किया।    

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
प्रतिभा सम्मान 2023 में होगा। दसवीं- बारहवीं परीक्षाओं व नीट, क्लेट, जेईई के टापर्स तथा नेशनल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इनमें कोनालिका एक्का, आकृति लखड़ा, अर्पित जयबड़ा, सोनिया लखड़ा, अनुज कुजूर, आयुष लखड़ा, रिया मिंद, आंचल टोप्पो, शीतल टोप्पो, अदिती श्रेया, कुजूर, सेजल एक्का, आशीष एक्का, शालिनी एक्का, असीम राज कुजूर, को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समाजसेवियों व प्रमुखजनों का सम्मान
इसी तरह समाज के लिए उल्लेखनीय र्काय करने वाले वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया।  इनमें र्पूव आईएएस व वित्त आयोग के अ्धयक्ष सरजियस मिंज, र्पूव आईएफएस विक्रम सिंह लकड़ा, राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित जॉन राजेश पॉल, प्रभु किंडो, जूलियस केरकेट्टा, जेवियर कुजूर एलेक्जेंडर टिर्की, सेलबेस्टर एक्का, बसंत टिर्की, अमोल खलखो, आमेन कुजूर, विजय टिर्की, तिंतुस टेटे, जेम्स बड़ा, मनीष टोप्पो, डॉ. विजय एक्का, जय प्रकाश कुजूर, डॉ. नेतराम बेक, सुकुलराम टोप्पो, कांता केरकेट्टा, सुचिता सुरीन, अनिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, सुशीला तिग्गा शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]