डेस्क । देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक ने ब्याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ा दी हैं. इस फैसले के बाद त्योहारी सीजन में लोन की दरें बढ़ जाएंगी.
हालांकि, आरबीआई ने पॉलिसी में ब्याज दरों को स्थिर रखा है।एचडीएफसी बैंक ने दिया झटका – लोन रेट में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि, शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. शेयर 0.18 फीसदी गिरकर 1518 रुपये प्रति शेयर पर है।
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने लोन बेस रेट में 0.05 फीसदी और बेंचमार्क पीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ये दरें 25 सितंबर 2023 से लागू हो गई हैं. वहीं, बैंक ने एमसीएलआर दरें 0.10 फीसदी बढ़ा दी हैं. ये दरें 7 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई हैं.आरबीआई ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाईं. आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. यह 6.50 फीसदी पर बरकरार है. एमएसएफ दर 6.75 प्रतिशत और एसडीएफ दर 6.25 प्रतिशत है। केंद्रीय बैंक ने ‘आवास वापसी’ रुख बरकरार रखा है।
[metaslider id="347522"]