पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देश पर रेंज स्तरीय पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन


राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने व कराने हेतु दिये गये निर्देश।

निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को तत्काल निराकरण करने तथा मौके पर बिना विलंब के पहुंचने दिये गये निर्देश।

रेंज स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में जिलों के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने हेतु दिये गये गये निर्देश। आसन्न विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपने उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाहन कर सके तथा भयमुक्त वातारण मतदाता को प्राप्त हो, इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 09.10.2023 को जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारंभिक उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि चुनाव के दौरान पुलिस को निष्पक्ष चुनाव कराया जाने के साथ निष्पक्ष दिखना आवश्यक होता है, पुलिस को अपना आचरण व्यवहार ऐसा प्रदर्शित नही करना चाहिए जिससे यह प्रतीत हो कि वह निष्पक्ष नही है, श्री सिंह ने विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार बताते हुए इस अवसर पर पुरी सक्रियता से काम करने कहा गया। श्री सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत पुलिस को सख्ती से इसका पालन कराया जाना होता है, इस दौरान पुलिस की विजिब्लिटी फ्लैग मार्च एवं अन्य प्रत्यक्ष कार्यवाहियों के दौरान दिखाई पड़ती है।

निर्वाचन से संबधित शिकायत या अन्य शिकायतों पर जॉच त्वरित गति से सक्रियता पूर्वक करने कहा गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के लिए जारी नये एप की जानकारी के संबंध में भी बताया गया गया। निर्वाचन से संबंधित मामलों में अपराध एवं इस्तगाशा से संबंधित पंजीयन की जानकारी विवेचकों को दिये जाने संबंधी बात रखी गई। पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव द्वारा प्रशिक्षण सत्र की संक्षिप्त जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने वल्नरेबल मैपिंग की कार्यवाही में सुधार करने, एफएसटी/एसएसटी टीम में लगाये जाने वाला बल प्रावधानानुसार लगाये जाने कहा गया।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पुलिस को प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही, अवैध शराब, अवैध हथियार, गुण्डा बदमाशो पर कार्यवाही, वाहन चेकिंग, स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली से संबंधित निरंतर करने के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण चिन्हांकन इत्यादि की कार्यवाही करने कहा गया। उन्होनें कहा कि छ.ग.पुलिस निर्वाचन निष्पक्षता से कराने हेतु सक्षम है तथापि छोटे-छोटे पाईन्टस् छूट जाते है, उस पर प्रशिक्षण के दौरान प्रश्न, प्रतिप्रश्न करने स्पष्ट करने कहा गया । श्री यादव द्वारा पूर्व संपन्न हुए चुनावों में घटित मामलों का प्रकाश डालते हुए कहा गया कि बिलासपुर रेंज अंतर्गत विधान चुनाव वर्ष 2013 के दौरान कुल 44 अपराध, विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान कुल 68 अपराध घटित हुए, इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान 10 अपराध घटित हुए थे।

इसी प्रकार वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में निर्वाचन से संबंधित जिला बिलासपुर में कुल 06 अपराध घटित हुए थे जिनमें से मुख्य रूप से आचार संहिता का उल्लंघन, मतदाताओं को पैसा, साड़ी इत्यादि का लालच देकर लुभाने से संबधित अपराध रहें हैं। जिला कोरबा में कुल सर्वाधिक 29 अपराध घटित हुए थे। इसी प्रकार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जिला बिलासपुर में वर्ष 2013 में कुल 10 मामलों पर कार्यवाही की गई थी, उन्होंने कहा कि इन आंकोड़ों से स्पष्ट है कि गत एवं विगत वर्षो में निर्वाचन के दौरान अपराधों में इजाफा हुआ, अतएव इस पर नियंत्रण हेतु पुलिस को सक्रियता से कार्यवाही करना आवश्यक है। श्री यादव द्वारा आचार संहिता का पालन, शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही, शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचने में विलंब न करने समझाईस दी गई, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को रेंज स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में दिनांक 11.10.2023 से 14.10.2023 तक जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, निर्वाचन नोडल अधिकारी, डी.एस.बी. प्रभारी, थाना चौकी में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने निर्देशित किया गया ।

निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन पूर्व, निर्वाचन दिवस तथा निर्वाचन पश्चात की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। श्रीमती मनीषा ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गौ.पे.म. द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं गैर जमानती वारंटों की तामीली हेतु प्रयास तथा निर्वाचन अपराधों की जानकारी व उस पर कार्यवाही संबंधी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुंगेली द्वारा अनुविक्षण व्यय की निगरानी, फ्लाईंग स्क्वायड एवं स्थैतिक निगरानी दल पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एफएसटी/एसएसटी टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया एप ESMS के तहत की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बिलासपुर द्वारा दी गई । श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. जांजगीर-चांपा द्वारा वल्नरेबिलिटीमेंपिंग, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी/ निगरानी/कार्यवाही पर व्यख्यान द्वारा दिया गया । उपरोक्त निर्वाचन प्रशिक्षण में रेंज के जिलों से कुल 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 15 उप पुलिस अधीक्षक, 29 निरीक्षक, 39 उप निरीक्षक, 40 सहायक उप निरीक्षक, कुल 125 अधिकारी उपस्थित रहे।

    [metaslider id="122584"]
    [metaslider id="347522"]