रायपुर, 09 अक्टूबर । भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी है. जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अब चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है.
पहले चरण की 20 सीटों में 2018 में कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई थीं. वहीं 2 बीजेपी और 1 जेसीसीजे जीतने में कामयाब हुई थी. अभी वर्तमान में इन 20 विधानसभाओं में से 19 कांग्रेस के खाते में है. वहीं भाजपा के खाते में केवल एक सीट ही है.
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थी. दंतेवाड़ा औऱ राजनांदगांव पर भाजपा ने कब्जा किया था. वहीं खैरागढ़ विधानसभा पर जेसीसीजे ने कब्जा जमाया था. हालांकि, भीमा मंडावी और देवव्रत सिंह के निधन के बाद दंतेवाड़ा और खैरागढ़ में उपचुनाव हुए, जिसके बाद दोनों ही सीट कांग्रेस के खाते में आ गई. इस तरह कुल 20 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस के खाते में है और केवल एक सीट राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जीती है.
2018 चुनाव परिणामः
- पंडरिया – कांग्रेस
- कवर्धा – कांग्रेस
- खैरागढ़ – कांग्रेस (उपचुनाव के बाद)
- डोंगरगढ़ – कांग्रेस
- राजनांदगांव -बीजेपी
- डोंगरगांव – कांग्रेस
- खुज्जी – कांग्रेस
- मानपुर-मोहला – कांग्रेस
- अंतागढ़ – कांग्रेस
- भानुप्रतापपुर – कांग्रेस
- कांकेर – कांग्रेस
- केशकाल – कांग्रेस
- कोड़ागांव – कांग्रेस
- नाराय़णपुर – कांग्रेस
- बस्तर – कांग्रेस
- जगदलपुर – कांग्रेस
- चित्रकोट – कांग्रेस
- दंतेवाड़ा – कांग्रेस (उपचुनाव के बाद)
- बीजापुर – कांग्रेस
- कोंटा – कांग्रेस
[metaslider id="347522"]