संविधान से ही देश और समाज प्रगति कर रहा है : विकास उपाध्याय

रायपुर, 08 अक्टूबर  संसदीय सचिव व पश्चिमी विधायक विकास उपाध्याय ने रविवार को पश्चिम विधानसभा के शाहिद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भूमि पूजन तिरंगा चौक रेलवे फाटक के पास किया। इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि मुझे गर्व है ऐसे महापुरुष की मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन करने का गौरव मुझे प्राप्त हुआ। इस पल को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि आज भारत डॉ भीमराव अंबेडकर के बने संविधान पर चल रहा है। आज समाज संविधान के अंतर्गत ही चल रहा है। डॉ भीमराव अंबेडकर के बने संविधान से ही पिछड़े लोगों का उत्थान हो पाया और आज पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं सहित छुआछूत एवं भेदभाव का अंत हो पाया। आज समाज में हर वर्ग एक दूसरे के साथ बराबरी से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। इसी संविधान से ही देश और समाज प्रगति कर रहा है।

आज के भूमि पूजन में विकास उपाध्याय के साथ वार्ड पार्षद प्रकाश जगत, प्रकाश मानिकपुरी, चंदन बारीक, रतन डोंगरे, हेमलाल नायक,विद्या बाघ, प्रवीण सहारे, दिलीप नाग ,रवि विभार, मंगल छत्री, सुदामा नाग, मधु नायक, शत्रुघ्न सोना , मुकेश चौधरी, संदीप सिरमौर, शिवलाल नाग,बूंदा विभार, हेमलाल नायक, दंबू सोना, नारायण बाघ, आशु शर्मा, चंदन बारीक ,वीरेंद्र सोना,लोकेश मानिकपुरी, मनोज  पटनायक, रिजवान मोहम्मद,प्रदीप बाघ, प्रशांत बाघ आदि उपस्थित थे l