KORBA: गौरव पथ दीपका रेलवे क्रासिंग से भारी वाहनों का दो घण्टे तक आवागमन रहेगा बंद, SDM ने जारी किया आदेश

कोरबा, 7 अक्टूबर । गौरव पथ को भारी वाहनों से मुक्ति दिलाने के लिए 48 दिन तक किए गए संघर्ष का दीपकावासियों को आखिरकार विधानसभा चुनाव से पूर्व आंशिक लाभ मिल ही गया। एसडीएम कटघोरा ने तहसीलदार दीपका के प्रतिवेदन पर उक्त मार्ग पर प्रतिदिन 2 घण्टे तक भारी वाहनों के परिचालन पर पर प्रतिबंध लगाते हुए थाना प्रभारी दीपका को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश के तहत प्रातः 7 .30 से 8 .30 तक एवं दोपहर 1.30 से 2 .30 बजे तक गौरव पथ रेलवे क्रासिंग के पास भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। एसडीएम ने यह कार्रवाई तहसीलदार दीपका के 6 अक्टूबर को प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किया है ,जिसमें प्रतिवेदित किया गया था कि गौरव पथ के अलावा वर्तमान में कोई अन्य रास्ता नहीं है ।

लिहाजा गौरव पथ रेलवे क्रासिंग के पास भारी वाहनों का आवागमन 2 घण्टे के लिए प्रतिबंधित किया गया है। माना जा रहा है कि यह समयावधि लाभ स्कूली छात्रों के सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जारी किया गया है। हालांकि प्रशासन के इस पहल के बाद आंदोलनकारी संतुष्ट होंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल मार्ग से होकर स्कूल जाने वाले छात्रों को जरूर इसका लाभ मिलेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]