आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला पति गिरफ्तार, मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी हलधर नवरंग उम्र 40 साल निवासी मुलमुला

आरोपी द्वारा अपने पत्नी (मृतिका) को करता था छोटे छोटे बातो को लेकर मारपीट

मृतिका कविता नवरंग पति हलधर नवरंग उम्र 35 साल निवासी मुलमुला

मृतिका द्वारा अपने पति के मारपीट से तंग कर प्रताडित होने से किट नाशक जहर सेवन कर की गई थी जिसकी इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में हुई मृत्यु थी

जांजगीर-चाम्पा, 07 अक्टूबर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका कविता नवरंग पति हलधर नवरंग उम्र 35 साल निवासी मुलमुला का मर्ग डायरी बिलासपुर से प्राप्त होने पर असल नंबरी मर्ग क्रमांक 21 / 2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जांच पर मृतिका के परिजनों का कथन लिया गया पाया गया कि मृतिका के पति आरोपी हलधर नवरंग उम्र 40 साल द्वारा छोटे छोटे बातों को लेकर मृतिका को मारपीट कर प्रताड़ित करता था और मृतिका को मर जा, जहर खाले, फांसी लग जा कहकर आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करता था जिसे तंग आकर मृतिका दिनांक 10. 05.2022 को किट नाशक दवा को पी ली थी, जिसको परिजनों के द्वारा उचित इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया जो दिनांक 12.02.2022 को इलाज के दौरान मृतिका की मृत्यु हो गई ।।

मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पति आरोपी हलधर नवरंग उम्र 40 साल निवासी मुलमुला के द्वारा उसके पत्नी मृतिका को मारपीट कर प्रताड़ित करने से मृत्यु होना पायें जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 265 / 2023 धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को दिनांक 06.10.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी सागर पाठक थाना प्रभारी, सउनि प्रमोद महार, आर राजा जय प्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।