कोरबा, 7 अक्टूबर I बाल विहार स्कूल ( कक्षा नर्सरी से 12वीं ) जो की पंप हाउस कोरबा में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में संचालित है । अपने छात्रों के लिए सामाजिक एवं व्यक्तिगत विकास के लिए नित्य नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन करता है , उसी कड़ी में लायंस क्लब बालकों के द्वारा लायंस इंटरनेशनल के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विहार स्कूल पंप हाउस में शारीरिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई , जिसमें छात्राओं हेतु खो-खो एवं छात्रों हेतु कबड्डी की प्रतियोगिता रखा गया एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु हेल्प चेकअप का कैंप लगाया गया , जिसमें बीपी, शुगर की जांच की गई तथा दवाइयों का वितरण किया गया । इस शिविर का लाभ विद्यालय के सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों के साथ-साथ पंप हाउस के नागरिकों ने भी उठाया।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बालकों के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता, सचिव किशोर कुमार अग्रवाल ,सम्मानिय सदस्य में विजय अग्रवाल, डी.के कुदेसिया, कैलाश जी स्कूल के संरक्षण एस के कुदेसिया, प्राचार्य के.एम बिनिल कुमार ,सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे । लायंस क्लब बालकों के द्वारा विजेता टीम को मेडल पहनाकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया I
[metaslider id="347522"]