जांजगीर, 07 अक्टूबर । फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल अश्लीलता से संबंधित कंटेंट शेयर करने वाले 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इनमें से आठ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 24 घंटे नजर रख रही है। जिले के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में पुलिस महिलाओं व नाबालिग बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर रही है।
एनसीआरबी 24 घंटे ऑनलाइन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में नजर रखता है। ऐसे लोग बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखते हैं या पोस्ट करते हैं, उसकी मॉनिटरिंग करने के बाद यह बताता है कि उस कंटेंट को कहां से किस मोबाइल नंबर के संचालक ने शेयर या पोस्ट किया है। एनसीआरबी से जानकारी मिलने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस ने चाम्पा, जांजगीर, शिवरीनारायण क्षेत्र कार्रवाई की , जिसमें थाना शिवरीनारायण में आरोपी दिलीप लहरे 35 साल निवासी डोंगिया पारा राहौद शुभम उर्फ शोभा विश्वकर्मा 19 साल निवासी तनौद थाना चाम्पा में आरोपी मिनमोय मांझी 25 साल निवासी वर्तमान कोलकाता हरि कुमार 36 साल निवासी जयराम नगर , इन्द्रा कुमार देवांगन 21 साल निवासी रानी रोड चाम्पा थाना जांजगीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा आरोपी चन्द्रकांत साहू उम्र 31 साल निवासी खोखसा, नंद किशोर राठौर उम्र 25 साल शारदा चौक जांजगीर, कामेन्द्र लहरे उम्र 26 साल निवासी कुलीपोटा जांजगीर एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
[metaslider id="347522"]