उक्त आरोपियों द्वारा 16 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक छोटे से पंप हाउस में ठुस ठुस कर भरे जाने से 15 मवेशियों की मृत्यु तथा एक घायल मवेशी को किया बरामद
बिलासपुर, 06 अक्टूबर I 29 को ग्राम नेवरा के गौठान अध्यक्ष रामचंद्र यादव थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.09.2023 को गांव के बाजार स्थल के पानी टंकी के पास पंप हाउस बना हुआ है जिसमें पंप संचालक नहीं हो रहा था पुराना जर्जर हालत में बाउंड्री से घिरा हुआ है बदबू देने पर पंप हाउस के अंदर जाकर देखा तो 15 मवेशी मीत हालत में एवं एक पशु जीवित हालत में था बहुत बदबू दे रहा था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 7-8 दिन पूर्व से लाकर पंप हाउस के अंदर भरकर बाहर से दरवाजा लगा दिया था तथा मवेशियों को बिना खाना पानी के क्रूरतापूर्वक पंप हाउस के अंदर छोटे से रूम अंदर क्रूरता पूर्वक ठुस ठुस कर भर दिया जिससे 15 मवेशियों की मृत्यु हो गया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त मामले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा अज्ञात आरोपियों की त्वरित पतासाजी कर कार्यवाही किए जाने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक माहेश्वरी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा प्रभारी टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में लगातार 05 दिनों तक ग्राम नेवरा में कई लोगों से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान पता चला कि 12 -13 दिन पूर्व गांव के रंजीत बघेल, तीतरा राम, तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे के द्वारा उक्त मवेशियों को बाजार के तरफ खेदते हुए पानी टंकी के पास बने पंप हाउस में घुसा रहे थे बताया। वजह सबूत के आधार पर उक्त तीनों संदेहियों से पूछताछ कर अपराध कबूल करने पर मेमोरेंडम कथन लेकर आज दिनांक 06.10.2023 उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है। मामले में विवेचना जारी है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग,स.उ.नि.ओंकार बंजारे आर. भोप साहू, जलेश्वर साहू, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है
आरोपीगण –
- तितरा राम बघेल पिता स्व. बुधराम बघेल उम्र 59 सा. नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर
- तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे पिता स्व. रामू बंजारे उम्र 45 साल सा. नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर
- रंजीत बघेल पिता तीतरा बघेल उम्र 28 साल सा.नेवरा थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.)
[metaslider id="347522"]