CG News :साग-सब्जी को बीमारी से बचाने ट्रेनिंग

कोण्डागांव, 06 अक्टूबर । जिले में राज्य एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के माध्यम से कृषकों को पूर्व से ही विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण सह भ्रमण कराया जाता है जिसके तहत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा शासकीय उद्यान रोपणी कोपाबेड़ा का कृषकों के लिए 28 सितम्बर, 4 एवं 5 अक्टूबर को कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण का आयोजन कराया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र बोरगांव से विषय वस्तु विषेषज्ञ (उद्यानिकी) डॉ. सुरेश कुमार मरकाम द्वारा उद्यानिकी फसलों के खेती के लाभ के साथ-साथ समन्वयित कृषि प्रणाली पर विस्तार से व्याख्यान किया साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञ (पौध रोग विज्ञान) डॉ वंदना शुक्ला द्वारा शाक सब्जियों में होने वाले बीमारियों के लक्षण एवं उपचार पर कृषकों को विस्तार से जानकारी दिया गया।

इस दौरान सहायक संचालक उद्यान विमल कुमार गौतम द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती से जोडते हुये। उन्हें ‘शून्य बजट‘ पर खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम मे उपस्थित हुये। जनपद सदस्य कृषि स्थायी समिति के सदस्य शिव कुमार कोर्राम द्वारा कृषकों को उद्यानिकी फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए। कृषक को प्रमाण पत्र एवं उद्यानिकी टूलकिट का भी वितरण किया गया। इस दौरान उद्यान अधीक्षक लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव, हिमाचल नेताम, इंद्राणी पेगड़ सहित ग्राम बनसिरसी एवं भीरागांव ब के कृषक भी उपस्थित रहे।