LPG Cylinder Subsidy : उज्जवला योजना में अब मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

मोदी कैबिनेट ने बुधवार (4 अक्टूबर) को बड़ा फैसला लिया. कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है. कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी. आज उज्जवला के लाभार्थी के लिए 200 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है.

केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार नेउज्जवला योजना वाले सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है।