आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत की धरती पर धमाल मचाने के लिए हर टीम ने अपनी कमर कस ली है। टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली हैं। वहीं, कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जो अपने करियर का शायद आखिरी वर्ल्ड कप खेलने मैदान पर उतरेंगे। इस लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल हैं।
- रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। हिटमैन की उम्र 36 साल हो चली है। यानी अगले वर्ल्ड कप तक हिटमैन की उम्र 40 हो जाएगी, ऐसे में रोहित का अगला विश्व कप खेलना बेहद मुश्किल नजर आता है।
- रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने इशारों-इशारों में पहले ही साफ कर दिया है कि यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा। विश्व कप 2023 के तुरंत बाद अश्विन 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। अश्विन को पहले भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ऑफ स्पिनर के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खुल गए।
- विराट कोहली
विराट कोहली की फिटनेस बेमिसाल है और इस बात में कोई शक नहीं है। हालांकि, कोहली की उम्र 34 साल हो चुकी है और अगले विश्व कप तक विराट 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में किंग कोहली का भी अगला वर्ल्ड कप खेलना थोड़ा मुश्किल ही दिखाई देता है।
4. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। वॉर्नर के संन्यास को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में इस विश्व कप में कंगारू ओपनर बल्ले से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
5. शाकिब अल हसन
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कप्तानी करने जा रहे शाकिब अल हसन के लिए भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। शाकिब की उम्र 36 साल हो चली है, ऐसे में उनका अगला वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन ही नजर आता है। शाकिब ने खुद हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिटायरमेंट लेने की ओर इशारा भी किया है।
[metaslider id="347522"]