Asian Games 2023 : नीरज चोपड़ा पहुंचे फाइनल में , भारतीय हॉकी टीम का आज कोरिया से होगा सामना..

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 11वें दिन के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। आज संभवत: पहला दिन है जहां भारत को सुबह मेडल जीतने की जल्‍दी नहीं है।

भारत सुबह करीब 8:30 बजे मिक्‍स्‍ड कंपाउंड टीम के जरिये पहले मेडल इवेंट में हिस्‍सा लेगा। भारत का बड़ा एथलेटिक्‍स दल जब अपनी स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेगा तब मेडल की होड़ मचेगी। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्‍सा लेंगे जबकि अन्‍य कई पहलवानों के मुकाबले खेले जाएंगे।

याद दिला दें कि भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 के 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते। पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी ने 5000 मीटर महिला फाइनल और महिला जेवलिन मे गोल्‍ड मेडल जीते। भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।