वर्ल्ड कप 2023: मास्टर-ब्लास्टर के वर्ल्ड कप आंकड़ों से बहुत पीछे हैं किंग कोहली, जानें कितना है फासला

नईदिल्ली I वनडे क्रिकेट में विराट कोहली यूं तो सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड्स तोड़ने के काफी करीब हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के आंकड़ों में वह मास्टर-ब्लास्टर से बहुत पीछे हैं. इन दोनों दिग्गजों के वर्ल्ड कप आंकड़ों में लंबा फासला है.सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने साल 1992 से लेकर 2011 तक कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45 मैचों में 56.95 की बल्लेबाजी औसत से 2278 रन बनाए.

वर्ल्ड कप में सचिन का स्ट्राइक रेट भी 89 रहा. इसके साथ ही सचिन ने वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक और 15 अर्धशतक जड़े. वर्ल्ड कप में शतक और अर्धशतक जड़ने के मामले में भी वह पहले नंबर पर हैं.उधर, विराट कोहली भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि सचिन से वह बहुत पीछे हैं. विराट कोहली ने साल 2011 से 2019 के बीच कुल तीन वर्ल्ड कप खेले और इस दौरान 26 मुकाबलों में उन्होंने 1030 रन बनाए. यानी सचिन से वह पूरे 1248 रन पीछे हैं. यह इतना फासला है जिसे तय करने के लिए किंग कोहली को अगला वर्ल्ड कप भी खेलना होगा.

बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में भी कोहली मास्टर-ब्लास्टर से पीछे रहे हैं. कोहली का वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी औसत 46.81 और स्ट्राइक रेट 86.70 रहा है. शतक और अर्धशतक के मामले में तो विराट काफी पीछे हैं. विराट कोहली अब तक वर्ल्ड कप में महज दो शतक और 6 अर्धशतक जड़ पाए हैं.

वनडे में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं विराट
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (18426) और सबसे ज्यादा शतक (51) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली के खाते में अब तक 13083 रन और 47 शतक हैं. हालांकि बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में विराट के आंकड़े सचिन से बेहतर हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]