Vedanta के शेयर जा सकते है 249 रुपये तक, इन 6 कंपनियों का मिलेगा फायदा…

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने मौजूदा बिजनेस को 6 लिस्टेड कंपनियों में अलग करने का ऐलान किया है, यह कंपनी के लिए पॉजिटिव डिवेलपमेंट है। यह बात नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कही है।

हालांकि, वेदांता लिमिटेड का यह कदम उसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज से जुड़ी कर्ज की चिंता को दूर नहीं करता है। वेदांता रिसोर्सेज को वित्त वर्ष 2025 तक 4.2 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है।

वेदांता के लिए 249 रुपये का टारगेट


नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि वेदांता के शेयरों में गिरावट की गुंजाइश सीमित है। नुवामा ने वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के टारगेट शेयर प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। नुवामा ने वेदांता के शेयरों के लिए 249 रुपये का टारगेट दिया है। नुवामा का कहना है कि यह डीमर्जर 12-15 महीने में पूरा होगा और यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि यह स्टैंडअलोन बिजनेस में इनवेस्ट करने का मौका उपलब्ध कराएगा। नुवामा ने वेदांता पर अपनी रेटिंग अपग्रेड करके होल्ड (Hold) कर दी है।

वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक 30% की गिरावट


वेदांता लिमिटेड के शेयरों में इस साल अब तक 30 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को 316.10 रुपये पर थे। वेदांता के शेयर29 सितंबर 2023 को 222.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में वेदांता के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 207.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 82707 करोड़ रुपये है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]