कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय में की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना,सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित


कुसमुंडा/अर्जुन मुखर्जी– देश को आजादी दिलाने में जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाता उसी प्रकार जहां भी स्वच्छता की बातें आती है वहां बापू के सिद्धांतो और उनके कथन को कोई नहीं भूल सकता।इसलिए उनके जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।आज गांधीजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महाप्रबंधक प्रांगण में बापू की विशाल मूर्ति का अनावरण महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा किया गया।इस बात की कमी लंबे समय से क्षेत्रवासियों और प्रबंधन के अधिकारियों को महसूस हो रही थी की किसी भी महापुरुषों के नाम पर न तो कोई चौक चौराहा है

और न ही मूर्ति स्थापना की गई है।इस कमी को दूर करने की बात महाप्रबंधक मिश्रा ने विचार करते हुए सर्वप्रथम पहली मई खनिक दिवस पर खनिक की मूर्ति इसी प्रांगण में की गई।दूसरे चरण में आज गांधी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया।तीसरे चरण में 14 अप्रैल को बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर उनकी मूर्ति भी स्थापित की जाएगा।आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने राष्ट्रपिता के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।

उनके साथ माल्यार्पण के कड़ी में महाप्रबंधक(खनन) राजीव सिंह, महाप्रबंधक (संचालन) सचिन पाटिल,महाप्रबंधक(सिविल)आलोक कुमार,महाप्रबंधक(विद्युत/यांत्रिकी) प्रशांत नंदी,महाप्रबंधक(उत्खनन) सौमित्रो चंद्र,क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ए पी सिंह,क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एस.के. सिंह, सीएमओएआई के पदाधिकारी, पांचों श्रम संगठनों के जेसीसी और कल्याण समिति के सदस्यगण के अलावा अन्य क्षेत्रीय और परियोजना में पदस्थ बड़ी संख्या में अधिकारियो और कर्मचारियों ने भाग लेते हुए हर्ष व्यक्त किया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने अपने वाचन में सर्वप्रथम उपस्थित मेहमानों को गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की बधाई देते हुए गर्व महसूस किया की हम ऐसे देश के वासी है जहां ऐसे बड़े बड़े महापुरुषों ने जन्म लिया है।उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को सफाई के प्रति अपने आप में जागरूकता लाने की बात कहते हुए शुरुआत अपने घर और आसपास की जगह को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा की आने वाले वर्ष में क्षेत्र में और भी स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के मूर्तियों की स्थापना की जायेंगी साथ ही साथ घरों से कचरा इकट्ठा करने की प्रणाली को विकसित किया जाएगा।तत्पश्चात पंद्रह ठेके पर नियोजित सफाई मित्रों को उपहार देते हुए सम्मानित की गई।क्षेत्रीय महाप्रबंधक के उद्बोधन के उपरांत अन्य अधिकारियों -श्रम संघ के पदाधिकारियों ने भी पारी पारी से अपना अपना विचार रखा।इस उपलक्ष्य में प्रबंधन ने सबको मिष्ठान वितरित किया।अंत में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मलिक के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच संचालन का कार्य प्रबंधक (कार्मिक)वीरेंद्र कुमार ने किया।संपूर्ण आयोजन में कार्मिक विभाग के अधिकारी सुधा भूषण शिंदे,निहार रंजन प्रधान,दीप्ति रंजन प्रधान और कर्मचारियों में मुख्य तौर पर रामलाल कुजूर,संतोष सारथी वा अन्य की भूमिका सराहनीय रही।
“`