CG News :निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण….

अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में

विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई

गरियाबंद 30 सितंबर 2023 I विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तैयारियों के अंतर्गत आज निर्वाचन कार्य में लगे समस्त नोडल, सहायक नोडल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यवाहियों के कुशलतापूर्वक समय-सीमा में संपादित कराने की दृष्टि से निर्वाचन के नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता के अर्थ, उद्देश्य तथा इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों एवं भूमिका के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इसके अलावा प्रशिक्षण में विभिन्न निगरानी समिति के कार्यों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन, एसडीएम राजिम धनंजय नेताम, एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक, एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, सभी तहसीलदार के अलावा नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आदर्श आचार संहिता के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य का संपादन करने को कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि निर्वाचन कार्यों के संपादन करते समय जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी के कार्यों एवं व्यवहार में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता परिलक्षित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के तत्काल बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाता है। इस दौरान अधिकारियों को निर्वाचन के कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में अधिकारी-कर्मचारियों का टेस्ट भी लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]