इस साल कोयला कामगारों को बोनस एक लाख रुपए मिलेगा ?

कोल सेक्टर के सबसे बड़े श्रमिक संगठन HMS के नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा कि इस साल एक लाख रुपए बोनस से कम में समझौता नहीं किया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि कुछ भी हो जाए एक लाख रुपए बोनस लेकर रहेंगे।

Coal workers’ bonus : नई दिल्ली, 30 सितम्बर। कोयला कामगारों को बोनस (पनफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) के लिए होने वाली मीटिंग का खासा इंतजार है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्टैंडडाइजेशन कमेटी में बोनस पर निर्णय होता है। बताया है गया है कि इस कमेटी की बैठक संभवतः 9 अक्टूबर को नई दिल्ली में हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से कम होता है वजन, सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे

कोयला कामगारों का बोनस : नाथूलाल बोले- कुछ भी हो जाए एक लाख रुपए से कम में समझौता नहीं होगा
इधर, 2023 में कितना बोनस मिलेगा, इसको लेकर कयासों का दौर चल रहा है। 2022 में 76,500 रुपए बतौर बोनस भुगतान हुआ था।

इधर, 2023 में कितना बोनस मिलेगा, इसको लेकर कयासों का दौर चल रहा है। 2022 में 76,500 रुपए बतौर बोनस भुगतान हुआ था। बीते वर्षों के भुगतान के लिहाज से माना जा रहा है कि इस साल 80 से 82 हजार के बीच बोनस मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने तय किए 90 प्रत्याशियों के नाम, पितृपक्ष के बाद जारी होगी सूची

कोल सेक्टर के सबसे बड़े श्रमिक संगठन HMS के नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा कि इस साल एक लाख रुपए बोनस से कम में समझौता नहीं किया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि कुछ भी हो जाए एक लाख रुपए बोनस लेकर रहेंगे।

किस वर्ष कितना बोनस मिला :


2007 – 6,000
2008 – 8,350
2009 – 10,000
2010 – 15,000
2011 – 21,000
2012 – 26,500
2013 – 31,500
2014 – 40,000
2015 – 48,500
2016 – 54,000
2017 – 57,000
2018 – 60,500
2019 – 64,700
2020 – 68,500
2021 – 72,500
2022 – 76,500

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]