कोरबा, 30 सितम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र द्वारा अमृत कलश यात्रा का द्वितीय चरण में कल को वीरों का वंदन करते हुए कलश में मिट्टी एवं चावल एकत्र करते हुए रैली का आयोजन पंप हाउस कालोनी एवं 15 ब्लाक कालोनी, में आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकिशोर यादव, भूतपूर्व पार्षद का स्वागत अश्विनी शुक्ला, प्रबंधक(कार्मिक), एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश बग्गा, विनोद कुमार सिंह, रमेश, सतीश कुमार केशरवानी, गीता चौहान, सीता श्रीवास एवं धरम आदित्य का स्वागत फूलमाला से किया गया|
श्री देबाशीष आचार्य, निदेशक(कार्मिक) के निर्देशानुसार एवं दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के मार्गदर्शन में किये जा रहे अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य एवं विस्तृत जानकरी अश्विनी शुक्ला, के द्वारा दिया गया, तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, कालोनी के नागरिक एवं बच्चो को पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलाया गया| अश्विनी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मिटटी / चांवल का संग्रहण कर वार्ड, नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर से होते 27 अक्टूबर के पहले शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा| विभिन्न राज्यों से आई हुई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के द्वारा आजादी के अमृत काल का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में, मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के सम्मान में 28 सितम्बर को सुभास ब्लाक कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, एसबीएस कालोनी में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी/चावल संग्रहीत किया गया था इसी तारतम्य में आज पंप हाउस कालोनी एवं 15 ब्लाक कालोनी, मिटटी / चांवल संग्रहण किया गया |
इस अमृत कलश यात्रा में मुख्य रूप से राजेश राठौर, लाभोराम सूर्यवंशी, राकेश कुमार बग्गा, मनोज कुमार श्रीवास, अरविन्द कुमार चंद्रा, राम मंगल साहू, गजाधर दास, मलही राम, सुखदेव जांगड़े, किशन कश्यप, दीपक कुमार, आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे| इस अमृत कलश यात्रा में ढोल नगाड़े के साथ अधिकारी, कर्मचारी, वार्ड के महिलाये एवं बच्चो में भारी उत्साह देखा गया| उत्साह से कुछ लोगो ने सहयोग के रूप में दान स्वरूप रुपये भी देने लगे जिसे धन्यवाद के साथ मना किया गया| रैली के दौरान लोगो ने वन्देमातरम, भारत माता की जय, जैसे देशभक्ति के नारे लगाते रहे|
अमृत कलश यात्रा के कालोनी में भ्रमण के दौरान कालोनी के रहवासी पुरुष, महिलाएँ, बच्चे, पत्रकारगण एवम बुजुर्गों सभी ने पूरे उत्साह एवम जोश के साथ भाग लिया और देश के शहीदों को नमन करते हुए अमृत कलश में अपने घर आंगन की मिट्टी अर्पित किए । सभी ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद एवम नमन किया। उक्त कार्यक्रम का मंच सञ्चालन मुकेश बग्गा एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार बग्गा के द्वारा किया गया|
[metaslider id="347522"]