एशियन गेम्स 2023 में तीसरे दिन भारत की मेडल टैली का खाता सिल्वर से खुला. भारत के लिए ये मेडल नेहा ठाकुर ने जीता. उन्होंने लहरों से टकराकर भारत को ये सफलता दिलाई. नेहा ने सेलिंग की 11 रेस के बाद 27 अंक हासिल किए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. 19वें एशियाई खेलों में ये भारत की झोली में गिरा चौथा सिल्वर मेडल रहा. शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूकने के बाद मिली सेलिंग में मिली ये कामयाबी भारतीय खेल प्रेमियों के दिल को सुकून देने वाली है.
हांगझू में तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो पूरे भारत की निगाहें मेडल को लेकर शूटिंग पर थी. ऐसा होना लाजमी भी था क्योंकि निशानेबाजी वो खेल है, जिसमें भारत का शुरू से ही दबदबा रहा है. लेकिन, जब गेम ऑन हुआ तो भारत के हाथ तीसरे दिन पदक से खाली रह गए.
नेहा ठाकुर ने शूटिंग में जीता सिल्वर
लेकिन, नेहा ठाकुर ने शूटिंग से निराश भारतीय खेल प्रेमियों को ज्यादा देर तक मायूस रहने नहीं दिया. शूटिंग मेें मिली नाकामी के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने सेलिंग में देश की चांदी कराकर उन्हें झूमने का मौका दे दिया. ये सेलिंग में भारत को मिला पहला मेडल रहा. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं हुई. इसके बाद इसी इवेंट यानी सेलिंग में ही भारत ने ब्रॉन्ज भी जीता. ये मेडल एबाद अली ने पुरुषों के वर्ग में दिलाया.
शूटिंग और तलवारबाजी में निराशा
इससे पहले शूटिंग में भारत को निराशा हाथ लगी. वहीं भवानी देवी को भी तलवारबाजी में हार का सामना करना पड़ा. ये वो इवेंट थे जहां भारत मेडल जीत सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, स्क्वैश में भारत का मेडल इवेंट तो नहीं था लेकिन पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप जैसी जीत मिले तो वो भी किसी मेडल फतेह से कम नहीं होता.
हॉकी में दिखा भारत का दम
इस जीत के अलावा मेंस हॉकी में भारतीय टीम की सिंगापुर के खिलाफ 16-1 से जीत को भला कौन भूल सकता हैै. उजबेकिस्तान के खिलाफ 16 गोल दागने के बाद लगातार दूसरे मैच में उन्होंने 16 गोल दागे. सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने शानदार हैट्रिक लगाई.
वॉलीबॉल में भारत Vs पाकिस्तान
हॉकी में हल्ला बोलने और महिला स्क्वैश में पाकिस्तान को पीटने के बाद अब इंतजार है पुरुषों के वॉलीबॉल इवेंट का, जहां मेडल तो नहीं मिलेगा. लेकिन, 5वें स्थान को लेकर लड़ाई भारत की पाकिस्तान से है, ऐसे में देखने में मजा आएगा.
[metaslider id="347522"]