यात्रीगण कृपया ध्यान देवें:गेवरारोड-रायपुर समेत 21 ट्रेनें फिर रद्द, 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

बिलासपुर। रेलवे ने मेंटेनेंस और डेवलपमेंट के नाम पर फिर से 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 26 से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी, जिससे आम यात्रियों को खासी परेशानी होगी। SECR जोन के साथ ही दूसरे रेलवे जोन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके तहत तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ा जा रहा है।

मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि अलग-अलग सेक्शनों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी रखरखाव के लिए ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

ट्रेन का नाम और नंबरकब सेकब तक
08746/रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08745/गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक
08740/08739/बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08729/रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08730/डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक
08701/08702/रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08714/08715/इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
07805/07806/गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
07809/गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
07810/कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक
08806/गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08808/वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक
08805/चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक
08721/रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08723/डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द26 सितंबर से5 अक्टूबर तक
08724/गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द27 सितंबर से6 अक्टूबर तक

विजयवाड़ा में होगा काम, छत्तीसगढ़ की ट्रेनें रद्द
अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के तहत बापट्ला रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम 26 सितंबर से 10 अक्टूबर होगा। जिसके कारण रेलवे ने कुछ गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 8 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 9 अक्टूबर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 3 और 10 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा होकर रवाना होगी।
  • 8 अक्टूबर को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22820 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं- बल्हारशाह होकर रवाना होगी।
  • 9 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।