स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय मुरा में “मेरी मिट्टी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रहण कराया गया

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “मेरी मिट्टी मेरा देश” के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी राष्ट्रीयता का परिचय देते हुए आजादी के अमृतकाल में वीर शहीदों को स्मरण करते हुए संकल्प लिया।

जिसमें प्रमुख रूप से भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित बनाने के स्वप्न को साकार करने ,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुदृढ़ करते हुए देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने,नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया। इसी अवसर पर विद्यार्थीयों ने चित्रकला, रंगोली,निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय के प्राचार्य श्री शशिकुमार पटेल और संपूर्ण स्टाफ द्वारा विद्यार्थीयों को ग्राम फेरी के दौरान मिट्टी संग्रहण कराया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]