स्वास्थ्य केन्द्रों में 3 चरणों में संपादित होगा आयुष्मान भवः कार्यक्रम

महासमुंद, 25 सितम्बर । आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत 23 सितम्बर को आयुष्मान भारत दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के मागदर्शन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में डॉ. व्ही.पी. सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, डॉ. अशोक गिरी गोस्वामी जिला संगठक (भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी), स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, मितानिन कार्यकर्ता, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे के द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही रक्तदान एवं अंगदान करने तथा अन्य लोगों को भी इस संबंध में प्रेरित करने अपील की गई।

आयुष्मान भवः कार्यक्रम जिलें के स्वास्थ्य केन्द्रों में 3 चरणों में सम्पादित किया जा रहा है, जिसमें विशेष अभियान चलाते हुए प्रथम चरण में पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का निर्माण एंव वितरण तथा गैर संचारी एवं संचारी रोगों (जैसे एन.सी.डी./टी.बी./लेप्रोसी/मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य ) की जांच उपचार, प्रचार-प्रसार तथा आभा आई.डी. निर्माण जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा, द्वितीय चरण में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ (स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, निःश्चेतना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक इत्यादि) के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साप्ताहिक रूप से स्क्रिनिंग जांच एवं आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है, तृतीय चरण में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2 अक्टूबर को ग्राम/वार्ड स्तरीय आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]