पहले वनडे में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से दूसरे एकदिवसीय मैच में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज को सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, कंगारू टीम मोहाली में मिली हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी।
कैसी खेलती है पिच?
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर खेले आखिरी मैच में स्कोर बोर्ड पर 385 रन टांगे थे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उस मुकाबले में जोरदार शतक ठोका था। हालांकि, मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, तो ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इंदौर के इस ग्राउंड पर अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 4 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 2 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इंदौर में ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है।
बैटिंग लाइनअप में होगा बदलाव?
पहले वनडे में दमदार प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम अपने बैटिंग लाइनअप से छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं करना चाहेगी। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ मोहाली में टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत देने में सफल रहे थे। वहीं, कप्तान केएल राहुल का बल्ला भी जमकर बोला था। सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाजों का रहा था टॉप क्लास प्रदर्शन
बल्लेबाजों के साथ-साथ टीम इंडिया के गेंदबाज भी पहले वनडे में सुपहिट रहे थे। मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बुमराह और अश्विन मिलकर रनों पर लगाम लगाने में सफल रहे थे। हालांकि, शार्दुल ठाकुर पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल की जगह टीम वॉशिंगटन सुंदर को मौका देती है या नहीं।
[metaslider id="347522"]