प्रार्थी द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए लिखा था झूठा रिपोर्ट ।
गरियाबंद, 22 सितंबर । मामला इस प्रकार हेै कि प्रार्थी बसंत कुमार देवांगन निवासी पितईबंद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/09/23 को सुबह अपने मोटर सायकल से गैरेज राजिम जा रहा था, उसी दौरान लोकेश गायकवाड अपने मोबाइल से फोर कर बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे टाटा सूमो क्रमांक- CG 11 M 4801 को बुकिंग किया था। जो मेरे द्वारा अपने टाटा सूमो को चलाते जमाही लेकर आया।
उसी दौरान बुकिंग कराये व्यक्ति द्वारा सुनशान जंगल के बीच चलती गाडी मे ही मेरे उपर प्राणघात धारदार हथियार से हमला किया जिससे मेरे दाहिने गर्दन एवं दाहिने हांथ के पंजा के पास गंभीर चोंट आया कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले के गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुमाराम काम्बले के निर्देश में अति0 पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार जांगडे के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण के विवेचना के दौरान प्राप्त तकनीकि साक्ष एवं संदेहियों से जमीनि स्तर पर पुछता किया जा रहा था।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुर्त्जर (पीड़ित) से पुछताछ करने पर बताया कि पीड़ित के पिता कोमल गायकवाड़ का चौथी शादी को लेकर घर में पति-पत्नि एवं बेटे के बीच आये दिन झगड़ा-विवाद होते रहता था साथ ही पिता द्वारा अपने पुत्र की दूसरी शादि को लेकर नाराज था। जिसके चलते घर में आये दिन कहा-सुनी होते रहा था। प्रकरण में प्राप्त तकनीकि साक्ष के आधार पर पुलिस द्वारा पीडित लोकेश गायकवाड़ के पिता कोमल गायकवाड़ से जमिनी स्तर पर गहन पुछताछ करने पर बताया कि मेरे चौथी शादी को लेकर घर में पत्नि और बेटे के साथ आये दिन झगड़ा-विवाद होते रहता साथ ही अपने पुत्र की दूसरी शादि से नाराज था, जो अपने पुत्र के प्रति दुश्मनी रखते हुए रायपुर के शिवम तिवारी एवं अंकित जयसवाल को अपने पुत्र लोकेश गायकवाड़ को जान से मारने के लिए सुपारी दिया था।
प्रकरण के उक्त आरोपी शिवम तिवारी एवं अंकित जयसवाल को गरियाबंद पुलिस द्वारा रायपुर जा कर घेराबंदी कर पकडा गया। प्रकरण के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा अपने जुर्म स्वीकार करने पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात पर भेजा गया।
पुरे मामले में थाना प्रभारी फिंगेश्वर कृष्ण कुमार जांगडे, सउनि. खुमान महिलांग, प्र.आर. संतोष ठाकुर, आरक्षक नोहर सिंह, भरत सेन गरियाबंद स्पेशल टीम प्र.आर. मनीश वर्मा, आरक्षक सुशील पाठक, कृतेश प्रजापति, सतिश गिरीगोस्वामी, गंगाधर सिन्हा, देवेन्द्र सोनवानी, सौनिक पुरूषोत्तम डाहटे, अशोक कश्यप की सराहनी भुमिका रही।
नाम आरोपी-
01) कोमल सतनामी पिता स्व. भूरू सतनामी उम्र 47 वर्ष ग्राम किरवई थाना राजिम जिला-गरियाबंद
02) अंकित जयसवाल पिता अभिमान जयसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी देवपुरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला
रायपुर।
03) शिवम वितारी उर्फ मोहित तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी भाठापारा देवपुरी थाना
टिकरापारा जिला रायपुर।
[metaslider id="347522"]