इस दिन लॉन्च होगा Vivo V29 5G Series स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP सोनी कैमरा; इतनी होगी कीमत

 डेस्क। Vivo ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला V29 सीरीज स्मार्टफोन – Vivo V29e 5G लॉन्च किया था। कंपनी अब Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के साथ लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। Vivo V29 लाइनअप 4 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगा।

लॉन्च से पहले, वीवो ने अब पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेची जाएगी। बता दें, Vivo V29 एक रीब्रांडेड Vivo S17 है जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। वीवो ने लॉन्च माइक्रो-साइट के जरिए वीवो वी29 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

Vivo V29 5G Series की स्पेसिफिकेशन

वीवो ने पुष्टि की है कि वीवो वी29 सीरीज तीन कलर वेरिएंट- मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में आएगी। मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा। वहीं, हिमालयन ब्लू कलर वेरिएंट में 3डी पार्टिकल टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो का वजन क्रमशः 186 ग्राम और 188 ग्राम होगा। देश में Vivo V29 सीरीज के डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।

Vivo V29 Pro का कैमरा

Vivo V29 Pro में Sony IMX663 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर होने की भी पुष्टि की गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बैकग्राउंड बोकेह जैसा DSLR पेश करता है। इसके अलावा, वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी। आउट रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि V29 Pro में 50MP Sony IMX766 सेंसर भी होगा।

Vivo V29 5G के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल)
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G और एड्रेनो 642L GPU
  • मेमोरी और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: फनटच ओएस 13, एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड
  • कैमरा: OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश
  • फ्रंट कैमरा: डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP सेल्फी कैमरा सेंसर
  • बैटरी और चार्जिंग: 4600mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C पोर्ट
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • कलर ऑप्शन: पीक ब्लू और नोबल ब्लैक