आदर्श आचरण संहिता, मीडिया व डाक मतपत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 21 सितम्बर । आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन, मीडिया संबंधित मामले, फेक न्यूज, सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार पर कार्यवाही तथा डाक मतपत्रों के उपयोग के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले सहित प्रशिक्षकगण उपस्थित थे। 

जिला कार्यालय स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर, कोण्डागांव अनुविभागीय दण्डाधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, केशकाल अनुविभागीय दण्डाधिकारी शंकर लाल सिन्हा सहित सभी तहसीलदार व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]