CG News :मिशन इन्द्रधनुष 5.0 : दूसरा चरण 26 सितम्बर तक

जशपुरनगर, 21 सितम्बर । जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. रंजीत टोप्पो सी.एम.एच.ओ, डा.आरएन केरकेट्टा सिविल सर्जन, डॉ. आर.एस. पैंकरा, जिला टीकाकरण अधिकारी श्रीमती तारा मैडम जीएनएम नर्सेस टेªनिंग सेंटर, श्रीमती मनीषा कुजूर प्रभारी मीडिया अधिकारी, श्रीमती मीना झा एएनएम, श्रीमती अरुणा सिंह एएनएम, श्रीमती अनिता सिंह एएनएम, एवं नर्सेस टेªनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।



उद्घाटन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित 55 नर्सेस प्रशिक्षाणार्थी को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया तथा 5 बच्चे को बीसीजी, 5 बच्चे को पेन्टा एवं पोलियो, 4 बच्चे को एमआर., 4 बच्चे को डीपीटी वैक्सीन लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए 5 वर्ष तक बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु राज्य के समस्त जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर एवं तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेडकाउंट सर्वे उपरांत लेफ्ट आउट एवं ड्राप आउट लाभार्थियों का ड्यूलिस्ट तैयार किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में मुख्य रूप से मिजल्स रूबेला वैक्सीन, निमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन एवं इस वर्ष प्रारंभ किये गये इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन के तृतीय डोज के कवरेज को बढ़ाने हेतु कार्य किया जावेगा। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त 2023 में कुल 1108 टीकाकरण सत्र लगाये गये थे। जिसमें 569 बच्चों को एमआर प्रथम, 292 बच्चों को एम आर द्वितीय, एवं 192 बच्चों को डीपीटी का लगाया गया। तथा 289 गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया गया। जिसमें समस्त हितग्राहियों का यू-विन पोर्टल पर एंट्री की गई है।

द्वितीय चरण के अभियान की सफलता के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक दिनांक 06 सितंबर 2023 को कलेक्टर सभाकक्ष जशपुर में सम्पन्न हो चुकी है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 में पूरे जिले में कुल 974 टीकाकरण सत्र लगाये जायेंगे। जिसमें   पत्थलगांव 258, फरसाबहार 105, कांसाबेल 96, बगीचा 168, कुनकुरी 66, दुलदुला 100, मनोरा 73, जषपुर 108 टीकाकरण सत्र लगाकर समस्त छूटे बच्चों एवं ड्यू बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा।  



मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकृत किये जाने वाले बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यू विन प्लेटफार्म के माध्यम से रजिस्टर्ड तथा टीकाकृत किया जावेगा। यू-विन पर गर्भवती महिला तथा शिशुओं का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वर्तमान समय में टीकाकरण का रिकार्ड कागजी दस्तावेज में रखा जाता है। साथ ही इसके रखरखाव में भी समस्या होती है। यू-विन ऐप के उपयोग से किसी प्रकार की सारी समस्याओं के निराकरण में सहायता मिलेगी। वैक्सीन पूरा होने पर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कहीं भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डिजिटल लॉकर में भी रख सकते हैं।  

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कोविन प्लेटफार्म की सफलता के बाद भारत सरकार ने अब पूरे राज्य में नियमित टीकाकरण के लिए यू-विन नामक सार्वभौमिक टीकाकरण  कार्यक्रम (यूआईपी) को डिजिटल बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाना, अगली खुराक पर नजर रखने की जद्दोजहद और ऐसी अन्य परेशानियां खत्म हो सकती है। भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने सहित अन्य  परेशानियां खत्म हो सकती हैं। यू-विन प्लेटफार्म का उपयोग प्रत्येक गर्भवती महिला को पंजीकृत करने, उनके प्रसव के परिणाम को रिकॉर्ड करने, प्रत्येक नवजात शिशु के जन्म को पंजीकृत करने, जन्म खुराक देने एवं उसके बाद समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए किया जायेगा।


यू-विन के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नेम बेस्ड टेªकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण करने में सहायता मिलेंगी। इस प्लेटफार्म से लेफ्टआउट-ड्राप आउट शिश्ुाओं की संख्या को कम किया जा सकता है। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत खाते के पहचान पत्र से भी जुड़ेगा। सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास से डाटाबेस मौजूद होगा। इससे एक टीका किसी अस्पताल में लगने के बाद दूसरा टीका राज्य के किसी अन्य अस्पताल में लगवाया जा सकता है।

वैक्सीनेशन का एप्वांइटमेंट भी ऑनलाइन होगा, जिससे जच्चा और बच्चा को वैक्सीनेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले टीकाकरण की तारीख का एलर्ट भी रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की बुकिंग भी हितग्राही यू-विन के माध्यम से कर सकेगा। टीकाकरण सत्र में बच्चे को टीकाकरण के लिए माता पिता अपने साथ आई डी प्रूफ में आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर के साथ में राशन कार्ड, वोटर आई डी, पैन कार्ड, बैंक पास बुक में से कोई एक ला सकते हैं।