TRAIN CANCELLED : CG से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, सिकंदराबाद में तीसरी लाइन पर काम के चलते 27 सितंबर तक गाड़ियां प्रभावित, रेल रोको आंदोलन का भी असर

TRAIN CANCELLED : छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को 22 से 27 सितंबर तक रद्द कर दिया है। 9 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। सिकंदराबाद रेल मंडल के माकुडी-सिरपुर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण का काम चल रहा। वहीं पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन की वजह से गुरुवार को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल हैं।

दरअसल, देश भर के अलग-अलग रेलवे जोन में विकास कार्य चल रहे हैं। जिस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को परेशानियां हो रही है। रेल प्रशासन का दावा है कि जब काम पूरा हो जाएगा, तब यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेल सुविधाओं में भी विस्तार होगा। लेटलतीफी की समस्या दूर होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 23 और 26 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 और 25 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 सितंबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 20 और 25 सितंबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 सितंबर को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 सितंबर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 सितंबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 सितंबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 25 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस व 12390 चेन्नई – एर्नाकुलम एक्सप्रेस निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 25 सितंबर 20805 विशाखापत्तनम – नई दिल्ली एक्सप्रेस, 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस।
  • 21 सितंबर 20803 विशाखापत्तनम – गांधीधाम एक्सप्रेस।
  • 24 सितंबर को 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस।
  • 22 और 25 सितंबर 12803 विशाखापत्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
  • 24 सितंबर 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस।
  • 25 सितंबर 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस और 12852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 24 सितंबर 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा जंक्शन – दुव्वाडा – सिम्हाचलम उत्तर – विजयनगरम जंक्शन-रायगढा-टिटलागढ़ रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

5 अक्टूबर तक रद्द रहेगी चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर

न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य को पूरा करने के लिए नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। बुधवार से शुरू हुआ यह काम पांच अक्टूबर तक चलेगा। 11751/11752 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रैक अनुपलब्धता के कारण 21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।

रेल रोको आंदोलन का छग में असर, 15 ट्रेनें कैंसिल

कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गुरुवार को ट्रेनें यहां नहीं आएंगी। बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ और रायपुर समेत अन्य जगहों के यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। कुड़मी महतो समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और कुड़माली समाज को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।

ये ट्रेनें नहीं हुई रवाना

  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
  • 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
  • 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस
  • 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

आज ये ट्रेनें नहीं छूटेंगी

  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
  • 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस