महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सेलिब्रिटी मैनेजर्स के यहां ED के छापे, 2.5 करोड़ जब्त

डेस्क । फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई और दिल्ली में उन सेलिब्रिटी मैनेजरों को निशाना बनाकर छापेमारी की है, जिन्होंने महादेव ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) की शादी में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को हायर किया था, जो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जांच के दायरे में हैं।

बता दें कि फरवरी 2023 में, चंद्राकर ने दुबई में एक लैविश वेडिंग होस्ट की थी, जिसमें तकरीबन 200 करोड़ रुपए नकद खर्च किए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इवेंट में बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार्स ने हिस्सा लिया था।

बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स को दिए रुपए

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेलिब्रिटी मैनेजरों को हवाला ऑपरेटरों के जरिए इवेंट कंपनियों द्वारा नकद भुगतान किया जाता था। उस पैसे का एक हिस्सा शादी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स और सिंगर्स को दिया गया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो छापेमारी के दौरान करीब 2.5 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई और साथ ही इन सेलिब्रिटी मैनेजरों के बयान भी एजेंसी ने दर्ज किए। ज्यादातर सेलिब्रिटी मैनेजर्स ने खुलासा किया है कि उन्हें इवेंट कंपनियों से ऑपरेटरों के माध्यम से नकद में भुगतान मिला था। खबरों की मानें तो इसमें शामिल फेमस स्टार्स को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं, ईडी ने महादेव ऐप प्रमोटरों, उनकी फैमिली, बिजनेस एसोसिएट और सट्टेबाजी वेबसाइटों का समर्थन करने वाली पॉपुलर सेलेब्स के लिए टिकट संचालन की जिम्मेदार कंपनी रैपिड ट्रैवल्स के परिसरों की भी तलाशी ली।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला

बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में ईडी की जांच से पता चला कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले चंद्राकर और उप्पल,महादेव बुक ऐप के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से अपना कारोबार चलाते हैं। ऐप ऑनलाइन कैसीनो और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जबकि ऐसी एक्टिविटीज अवैध हैं। एजेंसी को मनी लॉन्ड्रिंग के पर्याप्त सबूत मिले और 417 करोड़ रुपए की अपराध आय को फ्रीज कर लिया गया। ईडी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। भारत में बैन होने के बावजूद महादेव ऐप दूसरे देशों में चल रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]