सुकमा, 21 सितम्बर । जिले के कोंटा विकासखंड में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश और बुनियादी जैसे कार्यों को बढ़ावा देने और योजना का सुचारू रूप से संचालन हेतु आकांक्षी ब्लॉक फेलो के 1 पद पर वाक् इन इन्टरव्यू 27 सितंबर को आयोजित किया गया है। यह साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। यह भर्ती 6 माह के लिए होगी कार्य संतोषप्रद एवं आवश्यकता होने पर शासन के निर्देशानुसार सेवावृद्धि किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों सुकमा जिले की वेबसाईट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डॉट सुकमा डॉट जीओवी डॉट इन पर नियम एवं शर्तों का अवलोकन कर सकते है अथवा अधिक जानकारी जिला पंचायत सुकमा के कार्यालय में उपस्थित होकर भी प्राप्त कर सकते है।
जिला पंचायत सुकमा से प्राप्त सूचना अनुसार आकांक्षी ब्लॉक फेलो के लिए आवेदनकर्ता की आयु 01 जनवरी 2023 को 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक को हिन्दी, अंग्रेजी बोलना एवं लिखना आना चाहिए। आवेदक को डाटा विश्लेषण एवं प्रस्तुती कौशल होना चाहिए। सोशल मीडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए। परियोजना प्रबंधन के लिए कौशल होना चाहिए। विकास संबंधित संगठन के साथ काम करना एवं इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अपने कार्यस्थल में रहकर कार्य संपादन करना अनिवार्य होगा। भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर सुकमा को होगा।
[metaslider id="347522"]