Raipur News :रेलवे ने फिर रद की नौ ट्रेनें, 11 ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्‍ट

रायपुर, 21 सितम्बर । छत्‍तीसगढ़ में बीते दिनों शुरू हुआ ट्रेनों के रद होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर रेलवे ने नौ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण का काम 22 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने नौ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद करने के साथ ही 11 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। इससे पहले अलग-अलग रेलवे मंडल में 16,12 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनें रद की जा चुकी हैं। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।

रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 23 एवं 26 सितंबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 22 एवं 25 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, 27 सितंबर को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस, 20 और 25 सितंबर को पटना से चलने वाली ट्रेन नंबर 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस,22 सितंबर को वास्को डिगामा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस, 25 सितंबर को जसीडीह से चलने वाली ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस,22 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस,23 सितंबर को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस और 26 सितंबर को रक्सौल से चलने वाली ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होने वाली ट्रेनों में 25 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस,25 सितंबर को चेन्नई से चलने वाली ट्रेन नंबर 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस, विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली ट्रेनों में 20 और 25 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस,20 एवं 25 सितंबर को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस, 21 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस,24 सितंबर को गाधींधाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम-एक्सप्रेस, 22 और 25 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस,20 और 24 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस,25 सितंबर को कोच्चुवेली से चलने वाली ट्रेन नंबर 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस,25 सितंबर को चेन्नई से चलने वाली ट्रेन नंबर 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस,24 सितंबर को पूरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]