कृषि उद्यानिकी कार्यों के लिए एग्रड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण

जगदलपुर,20 सितम्बर  जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के सहयोग से बस्तर जिले के कृषकों को कृषि उद्यानिकी कार्यों में नवीनतम तकनीकी एग्रड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग के माध्यम से केटालिस्ट फाउंडेशन रायपुर द्वारा दिया जा रहा है। अभी तक 180 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। 60 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण शासकीय उद्यान रोपणी आसना में दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त 60 प्रशिक्षणार्थियों को और प्रशिक्षण दिया जाना है। बस्तर जिले के इच्छुक ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कम से कम 10वीं व 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो, एक माह (200 घंटे) नियमित रूप से उपस्थित होने हेतु तैयार हो, उद्यानिकी की खेती करते हो अथवा उद्यानिकी के क्षेत्र में रूचि रखते हो वह कार्यालय उप संचालक उद्यान जगदलपुर से आवेदन प्राप्त कर आगामी बैच के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।